Tribute to Navneet Sharma Renowned Theatre Actress and Director Passes Away रंगमंच अभिनेत्री नवनीत शर्मा का निधन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTribute to Navneet Sharma Renowned Theatre Actress and Director Passes Away

रंगमंच अभिनेत्री नवनीत शर्मा का निधन

रंगमंच की प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक नवनीत शर्मा का निधन मंगलवार को हुआ। वे पिछले एक वर्ष से किडनी रोग से पीड़ित थीं और मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन से बिहार के कला जगत में शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
रंगमंच अभिनेत्री नवनीत शर्मा का निधन

रंगमंच अभिनेत्री, निर्देशक और पद्मश्री से सम्मानित श्याम शर्मा की पत्नी नवनीत शर्मा (77)का मंगलवार को निधन हो गया। पति श्याम शर्मा ने बताया कि वे पिछले एक वर्ष से किडनी रोग से ग्रसित चल रही थी। एक हफ्ते पहले गिर गई थीं। उसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पिछले छह दिन से वेंटिलेटर पर थीं। मंगलवार सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दीघा घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए लेखक ऋषिकेश सुलभ, बिहार विधान परिषद के सचिव कन्हैया झा, किरणकान्त वर्मा, बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक सिन्हा, मेकअप मैन मनोज कुमार बच्चन, मिथिला पेंटर राजकुमार लाल, कला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ़ राखी, नेशनल कला अकादमी के इंचार्ज नवीन कुमार, निफ्ट पटना के कुमार विकास आदि लोगों का तांता लगा रहा। इनके निधन से बिहार कला जगत स्तब्ध है।

बॉक्स....

नवनीत शर्मा का जन्म 27 मई 1947 को हुआ था। उन्होंने बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रामेटिक्स से नाट्यकला में डिप्लोमा प्राप्त किया। 1968 से बिहार के हिन्दी रंगमंच में सक्रिय रहीं और पिछले पंद्रह वर्षों से उन्होंने बाल रंगमंच के विकास में सक्रिय योगदान दिया। वे नाट्य संस्था ‘प्रयोग की संस्थापक और निर्देशक भी रहीं साथ ही जेएम इंस्टीट्यूट मूक बधिर संस्थान की नाट्य सलाहकार और निर्देशक रहीं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। उन्हें पृथ्वीराज सम्मान, पाटलिपुत्र सम्मान, कला रत्न सम्मान, जोगेश्वरी शिखर सम्मान, नटराज सम्मान भी मिल चुका है। ये अपने पीछे पति श्याम शर्मा, पुत्र अभिषेक शर्मा (अभिनेता) समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।