Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTribute to Acharya Kishore A Great Loss to Spiritual Community in India
खल गया साधु पुरुष का जाना : केशवानंद
भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी केशवानंद जी ने आचार्य किशोर के निधन को बड़ी क्षति बताया। उनकी साधना और सेवा कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। धर्म ग्रंथों का गहन अध्ययन उनके व्यवहार में स्पष्ट था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 08:06 PM

भारत साधु समाज के महामंत्री, बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के अध्यक्ष व कुलपति स्वामी केशवानंद जी ने कहा कि आचार्य किशोर का कुणाल का अचानक निधन बहुत बड़ी क्षति है। उनकी लंबी साधना, युगों तक याद की जाएगी। सेवा के क्षेत्र में उनकी ओर से किए गए कार्य सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। धर्म ग्रंथों का गहन अध्ययन उनके व्यवहार में झलकता था। भारत साधु समाज, बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ, श्री बड़ीमठ गुरुधाम और सनातन सेवा मंडल की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।