जैन समाज ने आचार्य किशोर कुणाल को दी श्रद्धांजलि
जैन संघ ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि कुणाल का जैन समाज से गहरा संबंध था और उनका निधन बिहार के लिए एक...

जैन संघ की ओर से आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आचार्य कुणाल का जैन समाज से घनिष्ठ संबंध था। जैन संघ के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहती थी। आज बिहार ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया। महासचिव मुकेश जैन ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म को समाज सेवा के साथ जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया। आचार्य किशोर कुणाल ने अपने विचारों और कार्यों से समाज में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया। मौके पर उपाध्यक्ष सुबोध जैन, रमेश कामदार, दिलीप जैन, अभिषेक जैन समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।