Transport Minister Sheela Kumari Proposes Virtual Court for Traffic Violations in Bihar ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में वर्चुअल कोर्ट के लिए मांगा परामर्श, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTransport Minister Sheela Kumari Proposes Virtual Court for Traffic Violations in Bihar

ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में वर्चुअल कोर्ट के लिए मांगा परामर्श

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों के लिए वर्जुअल कोर्ट की व्यवस्था करने पर विधि विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। उनका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में वर्चुअल कोर्ट के लिए मांगा परामर्श

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि राज्य में ट्रैफिक नियम उल्लंघन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए वर्जुअल कोर्ट की व्यवस्था करने के मामले पर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है। विधान परिषद में गुरुवार को वे जदयू के खालिद अनवर के ध्यानाकर्षण का उत्तर दे रही थीं। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि लोग सुरक्षित तरीके से ट्रैफिंक नियम का पालन करते हुए वाहन चलाएं। जुर्माना वसूलना विभाग का लक्ष्य नहीं है। ट्रैफिक चालान कटने में कई बार तकनीकी गड़बड़ी होती है। कोई भी काम शुरू करने में परेशानी तो होती ही है। कई बार वाहन चालक पर गलत चालान कटने की शिकायत मुझे भी मिलती रही है। अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने को कहा गया है।

इस बीच राजद के सुनील कुमार सिंह ने चारपहिया वाहन का नंबर बताते हुए कहा कि मैं खुद एक साथी विधान पार्षद की गाड़ी से जा रहा था। चारपहिया वाहन सवार पर हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है। इस तरह का नोटिस आने पर घबराहट होती है। गलत चालान काटने पर विभाग को मुआवजा देना चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा कि आप घबराने वाले नहीं हैं। चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे भी आप हेलमेट की तरह टोपी तो हमेशा लगाए ही रहते हैं। इसके पहले ध्यानाकर्षण लाने वाले खालिद अनवर ने कहा कि परिवहन विभाग का सुरक्षा कम चालान पर ज्यादा ध्यान रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।