ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में वर्चुअल कोर्ट के लिए मांगा परामर्श
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों के लिए वर्जुअल कोर्ट की व्यवस्था करने पर विधि विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। उनका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित तरीके...

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि राज्य में ट्रैफिक नियम उल्लंघन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए वर्जुअल कोर्ट की व्यवस्था करने के मामले पर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है। विधान परिषद में गुरुवार को वे जदयू के खालिद अनवर के ध्यानाकर्षण का उत्तर दे रही थीं। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि लोग सुरक्षित तरीके से ट्रैफिंक नियम का पालन करते हुए वाहन चलाएं। जुर्माना वसूलना विभाग का लक्ष्य नहीं है। ट्रैफिक चालान कटने में कई बार तकनीकी गड़बड़ी होती है। कोई भी काम शुरू करने में परेशानी तो होती ही है। कई बार वाहन चालक पर गलत चालान कटने की शिकायत मुझे भी मिलती रही है। अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने को कहा गया है।
इस बीच राजद के सुनील कुमार सिंह ने चारपहिया वाहन का नंबर बताते हुए कहा कि मैं खुद एक साथी विधान पार्षद की गाड़ी से जा रहा था। चारपहिया वाहन सवार पर हेलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है। इस तरह का नोटिस आने पर घबराहट होती है। गलत चालान काटने पर विभाग को मुआवजा देना चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा कि आप घबराने वाले नहीं हैं। चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे भी आप हेलमेट की तरह टोपी तो हमेशा लगाए ही रहते हैं। इसके पहले ध्यानाकर्षण लाने वाले खालिद अनवर ने कहा कि परिवहन विभाग का सुरक्षा कम चालान पर ज्यादा ध्यान रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।