ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनादानापुर रेल मंडल के दर्जनों छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर नहीं रूक रही ट्रेनें

दानापुर रेल मंडल के दर्जनों छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर नहीं रूक रही ट्रेनें

पटना। वरीय संवाददाता दानापुर रेल मंडल में कई ऐसे स्टेशन हैं जहां ट्रेनों...

दानापुर रेल मंडल के दर्जनों छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर नहीं रूक रही ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 26 Jul 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। वरीय संवाददाता

दानापुर रेल मंडल में कई ऐसे स्टेशन हैं जहां ट्रेनों का ठहराव खत्म कर दिया गया है। मेल/एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों से लेकर हाल्ट पर खतम किए जाने से हजारों लोग परेशानी में हैं। दानापुर रेल मंडल में पटना गया रेलखंड, पटना डीडीयू रेलखंड और पटना झाझा रेलखंड के अलावा अन्य रेलखंडों पर कई ट्रेनों के नहीं रूकने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। रविवार को बडहिया में ट्रेनों के ठहराव बंद किए जाने का लोगों के विरोध के कारण मंडल में अफरातफरी मच गई। यात्रियों के विरोध से कई ट्रेनें डायवर्ट हुईं, यात्री घंटों लेट हो गए। इसको लेकर हिन्दुस्तान संवाददाता ने पड़ताल की। सामने आया कि बडहिया की तरह मंडल के कई ऐसे स्टेशन हैं जहां से ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया है। अलग अलग रेलखंड के स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों से लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ ने भी ठहराव पुनर्बहाल करने की मांग की है। लेकिन अब तक यात्रियों की मांग अधूरी है। उधर, पावापुरी जैसे पर्यटक महत्व के स्टेशन पर भी श्रमजीवी स्पेशल एक्सप्रेस व राजगीर स्पेशल इंटरसिटी के नहीं रूकने से लोग परेशान हैं।

दो दर्जन से अधिक स्टेशन व हाल्ट से 30 से अधिक ट्रेनों का ठहराव खत्म

दानापुर रेल मंडल में 25 स्टेशनों व हाल्ट से मेल एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। इससे मंडल के हजारों लोग परेशान हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब आवाजाही सामान्य होने पर भी यात्रियों को आने जाने के लिए दिक्कत है। छोटे स्टेशन व हाल्ट के यात्रियों की दिक्कत यह है कि उनको ट्रेन पकड़ने के लिए दूर के बड़े स्टेशन पर जाने की मजबूरी है। इससे उनका समय जाया हो रहा है तो जेब भी ढीली हो रही है। जहानाबाद के रितेश ने बताया कि मई हाल्ट पर पैसेंजर का ठहराव होने से उन्हें तीन किमी दूर जहानाबाद कोर्ट या पांच किमी दूर टेहटा जाना पड़ता है। बाकी जगहों के हाल्ट के यात्री भी इसी तरह परेशान हैं।

पटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर इन स्टेशन के यात्री परेशान:

1. 03203-03204 पटना डीडीयू मेमू ट्रेन का ठहराव सचिवालय हाल्ट एवं कराहिया हाल्ट छोड़ कर सभी हाल्टों से हटा दिया गया है।

2. गहमर से 03006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, (02333-02334) विभूति एक्सप्रेस, (02871-2872) मगध एक्सप्रेस, (03483/03413 -03484/03414) फरक्का एक्सप्रेस, (04411-04412) भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है।

3. भदौरा से पटना-कोटा एक्सप्रेस, (03005-03006) अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, (02871-2872) मगध एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है।

4. चौसा से (03483/03413 -03484/03414) फरक्का एक्सप्रेस एवं (03201-03202) लोकमान्य तिलक-पटना (कुर्ला) एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है।

5. सदीसोपुर से (03201-03202) लोकमान्यतिलक-पटना (कुर्ला) एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है।

पटना - गया सेक्शन में इन स्टेशन व हाल्ट पर परेशानी:

1. टेहटा से इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस (08623-08624) का ठहराव हटा दिया गया है।

2. बराबर, नियामतपुर, मेर, बानावर, कोटेश्वरनाथ धाम, नियाजीपुर हाल्ट, नीरा बिगहा, करौना, छोटकी मसौढ़ी, सेवनन, नीमा, रामगोविंद सिंह महुली हाल्ट समेत कुल 14 हाल्ट से पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया है।

पटना-झाझा रेलखंड में इन स्टेशन पर परेशानी:

1. मननपुर से 02351-02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल - हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया है।

2. बंशीपुर से 02351-02352 राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस एवं दानापुर-टाटा एक्सप्रेस (08183-08184) का ठहराव हटा दिया गया है।

3. भलुई हॉल्ट से दानापुर-टाटा एक्सप्रेस (08183-08184) का ठहराव हटा दिया गया है।

4. शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर से सभी सवारी गाड़ियों का ठहराव हटा दिया गया है।

5. बड़हिया से 08183-08184 टाटा-दानापुर, 08181-08182 टाटा छपरा एक्सप्रेस, 05027-05028 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 02351-02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस, 05647-05648 गुवाहाटी-लोकमान्यतिलक टर्मिनल, 03105-03106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, 03413-03414/03483-03484 फरक्का एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, पटना-धनबाद इंटरसिटी एवं अन्य गाड़ियां का ठहराव हटा दिया गया है।

6. मनकठा स्टेशन से दानापुर-टाटा एक्सप्रेस (08183-08184) का ठहराव हटा दिया गया है।

बयान----------------

संघ ने दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों व हाल्ट से ट्रेनों का ठहराव बंद करने से होने वाली दिक्कतों से रेल मंत्री, जोन के जीएम, डीआरएम को कई बार अवगत कराया है। मंडल में रेल से सफर करने वाले आम लोग काफी परेशानी में हैं। कामगारों को सबसे दिक्कत हो रही है। संघ ने इस वर्ष 18 जनवरी, नौ मई, दो अप्रैल एवं 15 जुलाई को रेलवे के संबंधित अफसरों को पत्र के माध्यम से मांग की है कि जहां-जहां से ट्रेनों का ठहराव हटाया गया है, उसे पुनर्बहाल किया जाये। लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका है। रेलवे आम यात्रियों के हितों की अनदेखी कर रहा है।

शोएब कुरैशी, महासचिव, बिहार दैनिक यात्री संघ

अभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। इसलिए कुछ स्टेशनों से ठहराव हटाया गया है। रेगुलर ट्रेनों के चलाए जाने की स्थिति में पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव होगा। ट्रेनों का ठहराव रेलवे बोर्ड के निर्देष पर होता है।

पृथ्बी राज, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें