खरीफ फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
पटना जिला के किसानों को शारदीय (खरीफ) फसलों की वैज्ञानिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रखंडों में 16 सितंबर तक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।...

पटना जिला के किसानों को शारदीय(खरीफ) फसलों की वैज्ञानिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पटना जिले के सभी प्रखंडों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाना है। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) ने पटना जिला में किसान गोष्ठी के आयोजन का शिड्यूल जारी कर दिया है। पूरे जिला में गोष्ठी का आयोजन 16 सितंबर तक पूरा करना है। किसानों को प्रशिक्षण ई-किसान भवन और प्रखंड कार्यालयों में दिया जाएगा। प्रत्येक ग्रुप में 80 किसान : गोष्ठी के लिए प्रखंडों के 80-80 किसानों का ग्रुप तैयार किया गया है। गोष्ठी का विषय ‘जलवायु अनुकूल शारदीय(खरीफ) फसलों की खेती रखा गया है।
किसानों से चर्चा के लिए साधन सेवी के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र बाढ़, पटना कृषि अनुसंधान संस्थान, पटना के वैज्ञानिक व अन्य कृषि विशेषज्ञ एवं विभागीय पदाधिकारी अपनी सेवा देंगे। प्रखंडों के आयोजन स्थव व तिथियां : प्रखंड : आयोजन स्थल आयोजन तिथि फुलवारीशरीफ ई-किसान भवन 04 सितंबर दानापुर प्रखंड मुख्यालय 04 सितंबर नौबतपुर ई-किसान भवन 06 सितंबर दुल्हिन बाजार ई-किसान भवन 06 सितंबर पालीगंज ई-किसान भवन 08 सितंबर मसौढ़ी ई-किसान भवन 08 सितंबर धनरुआ ई-किसान भवन 09 सितंबर पुनपुन ई-किसान भवन 09 सितंबर संपतचक प्रखंड मुख्यालय 10 सितंबर फतुहा ई-किसान भवन 10 सितंबर दनियावा ई-किसान भवन 11 सितंबर खुसरूपुर प्रखंड मुख्यालय 11 सितंबर बख्तियारपुर ई-किसान भवन 12 सितंबर अथमलगोला ई-किसान भवन 12 सितंबर बाढ़ ई-किसान भवन 13 सितंबर बेलछी प्रखंड मुख्यालय 13 सितंबर पंडारक ई-किसान भवन 15 सितंबर मोकामा ई-किसान भवन 15 सितंबर घोसवरी प्रखंड मुख्यालय 16 सितंबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




