ई-पंचायत पोर्टल की भुगतान प्रणाली जानने जनप्रतिनिधियों का दिया गया प्रशिक्षण
पंचायती राज विभाग ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों और सचिवों को ई-पंचायत बिहार पोर्टल की भुगतान प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया। यह ऑनलाइन प्रशिक्षण उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलों के लिए आयोजित किया गया।...

पंचायती राज विभाग द्वारा गुरुवार को सभी पंचायत जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को ई-पंचायत बिहार पोर्टल की भुगतान प्रणाली के प्रति संवेदनशील बनाने एवं क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में उत्तर बिहार के जिले तथा द्वितीय पाली में दक्षिण बिहार के जिलों के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को ई-पंचायत बिहार पोर्टल द्वारा किये जा रहे भुगतान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के रीट मॉड्यूल, डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से भुगतान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ई-पंचायत बिहार पोर्टल के द्वारा भुगतान की चरणबद्ध प्रक्रिया, पंचायत प्रोफाइल निर्माण एवं डीएससी (डिजीटल साइन्ड सर्टिफिकेट) एनरॉलमेंट, योजना पंजीकरण और निधि आवंटन, विक्रेता/मजदूर/ठेकेदार/वाहन का पंजीकरण, मास्टर डाटा निर्माण, वित्तीय प्रबंधन, पंचायत और योजनाओं के साथ मजदूर, विक्रेता एवं ठेकेदार की मैपिंग, विपत्र का निर्माण एवं भुगतान से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पोर्टल के माध्यम से भुगतान के दौरान आ रही चुनौतियों एवं समस्याओं को सुन कर विभाग द्वारा उनके समाधान पर भी चर्चा की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।