Training for 1935 Physical and Computer Teachers Under Mashal 2024 Sports Talent Search पटना जिले में 1935 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण 31 तक, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTraining for 1935 Physical and Computer Teachers Under Mashal 2024 Sports Talent Search

पटना जिले में 1935 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण 31 तक

मशाल 2024 खेल प्रतिभा खोज के तहत, जिले में 1935 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण राजेन्द्र नगर बाल उच्च विद्यालय में होगा। शिक्षकों को समय पर पहुंचने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on
पटना जिले में 1935 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण 31 तक

मशाल 2024 खेल प्रतिभा खोज के लिए जिले में 1935 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को गुरुवार से प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण राजेन्द्र नगर बाल उच्च विद्यालय में 31 दिसंबर तक चलेगा। जिला शिक्षा कार्यालय पटना की ओर से प्रखंडवार तिथिवार शिक्षकों की संख्या जारी कर दी गई है। प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों को कहा गया है कि वह प्रशिक्षण स्थल पर नौ बजे से 15 मिनट पहले अनिवार्य रूप से पहुंच जाएंगे। प्रशिक्षण नौ बजे से शुरू होगा और पांच बजे तक चलेगा। 26 दिसंबर को जिले के पांच प्रखंडों बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बेलछी, मोकामा, घोसवारी और पंडारक के 400 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 27 दिसंबर को पांच प्रखंड फतुहा, दनियावां, खुशरूपुर, मसौढ़ी और धनरूआ के 383, 28 दिसंबर को पटना सदर शहरी- ग्रामीण, दानापुर, मनेर के 438, 30 दिसंबर को बिहटा, बिक्रम, पालीगंज और दुल्हिनबाजार के 425 और 31 दिसंबर को फुलवारीशरीफ, संपतचक, नौबतपुर और पुनपुन के 289 शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिन स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं है उन स्कूलों से प्राध्यापक खेल में रूचि रखने वाले शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित करते हुए प्रशिक्षण के लिए भेजेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।