Traffic Management Gandhi Maidan to Implement One-Way System and Reduce Illegal Parking गांधी मैदान के गेट नंबर तीन पर नहीं खड़े होंगे वाहन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTraffic Management Gandhi Maidan to Implement One-Way System and Reduce Illegal Parking

गांधी मैदान के गेट नंबर तीन पर नहीं खड़े होंगे वाहन

गांधी मैदान में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाने का निर्णय लिया है। गेट नंबर तीन पर वाहनों की पार्किंग पर रोक लगेगी और चारों ओर वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। व्यावसायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Dec 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on
गांधी मैदान के गेट नंबर तीन पर नहीं खड़े होंगे वाहन

गांधी मैदान के गेट नंबर तीन पर वाहन नहीं खड़े होंगे। गांधी मैदान में जाम की समस्या से निजात के लिए प्रशासन कई ठोस निर्णय लेने जा रहा है। गेट नंबर तीन के पास अवैध रूप से वाहन की पार्किंग नहीं होगी। मैदान के चारों ओर के रास्ते को वन-वे किया जाएगा। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में यहां व्यवसायिक गतिविधियों भी कम की जाएंगी, ताकि जाम की समस्या का स्थायी तौर पर निदान किया जा सके। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवडे की अध्यक्षता में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों का कहना था कि गांधी मैदान में मेट्रो निर्माण के कारण यातायात बाधित हो रहा है। इसलिए चारों ओर वन-वे व्यवस्था की जाए। डीएम ने कहा कि यदि ऐसी व्यवस्था होती है तो जाम की काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। बिस्कोमान भवन से चिल्ड्रेन पार्क तक सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए जाने वाले वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। राज्य परिवहन निगम की बसों पर क्यूआरकोड लगाने तथा उन्हें निर्धारित बस स्टॉप पर ही खड़े रहने की व्यवस्था पर भी सहमति जताई गई। गांधी मैदान में आयोजित किये जाने वाले व्यावसायिक गतिविधियों की संख्या कम किए जाने पर भी विचार किया गया, ताकि मैदान का सौन्दर्यीकरण बना रहे। अन्य जगहों पर व्यवसायिक गतिविधियां जैसे मेले का आयोजन पर विचार किया गया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के सामने चार ऐसे पेड़ हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। यातायात को सुगम बनाने के लिए चारों पेड़ों को दूसरे जगहों पर री-लोकेट किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएफओ को इस बाबत निर्देश दिया। व्यस्ततम अवधि में गांधी मैदान के अन्दर चारो ओर वॉकिंग ट्रैक पर लोग वाहनों का परिचालन कर रहे हैं, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया गया।

दूसरे जगहों पर शारीरिक परीक्षा की तैयारी की होगी व्यवस्था : अधिकारियों का कहना था कि प्रतियोगिता परीक्षा (सिपाही एवं दारोगा) की तैयारी करने वाले काफी अधिक संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान में एकत्रित होकर पूरे दिन शारीरिक परीक्षण की तैयारी करते हैं। इससे काफी अधिक मात्रा में धूल उड़ने से प्रदूषण होने के साथ ही मैदान के सौन्दर्यीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए दूसरे स्थान पर व्यवस्था की जाएगी। आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि गांधी मैदान के चारो ओर बाउंड्री के बाहर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाएं। मैदान के चारों ओर के क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराएं।

जेपी गंगा पथ पर कम होगी दुकानों की संख्या : जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर फुटपाथी दुकानदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे यहां अव्यवस्था हो गई है। अधिकारियों का कहना था कि यहां दुकानों की संख्या को कम की जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। इस पर आयुक्त ने नगर निगम, यातायात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि इस पर विचार कर वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि इस रूट से आने- जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।