ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनायोजनाओं का समय पर कार्यान्वयन हो : मंत्री

योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन हो : मंत्री

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन करें। साथ ही हर हाल में विभाग द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त करें। किसानों को समय पर उपादान भी मिल जाना...

योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन हो : मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 06 Oct 2017 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन करें। साथ ही हर हाल में विभाग द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त करें। किसानों को समय पर उपादान भी मिल जाना चाहिए।

मंत्री बामेति में आयोजित रबी कर्मशाला के समापन पर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपादान में विलंब से किसानों को परेशानी होती है साथ ही लक्ष्य प्राप्त करने में भी कठिनाई होती है। लिहाजा अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। बाद में कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय ने बताया कि कर्मशाला में रबी मौसम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी पदाधिकारियों को दी गई। साथ ही तय लक्ष्य के अनुसार काम करने का संकल्प लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें