भिखारी ठाकुर को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह शुरू
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिवाईन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भिखारी ठाकुर को

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिवाईन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भिखारी ठाकुर को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह ‘नत्लीला का आयोजन दिनांक 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर मातृ- पितृ छाया सदन सभागार में किया जा रहा है।
आयोजन के पहले दिन रविवार को रंगदर्शन आर्ट ग्रुप बेगूसराय ने मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से उतीर्ण शशिकान्त कुमार ने भिखारी संगीत की प्रस्तुति की। भिखारी संगीत में भिखारी ठाकुर रचित प्रसिद्ध नाटक बिदेसिया के कुछ चुने हुए गीतों को सुनाया। ‘मंगल भवन अमंगल हारी ‘पिया मोर मत जा हो पुरुबवा ‘पिया गईलन कलकतवा ए सजनी जैसे गीतों की प्रसतुति की। संगीत पक्ष में पुरुषोत्तम कुमार, हर्ष कुमार, प्रिंस राज, सौरभ शेखर, सागर टुडू, अमन आदर्श कोरस गायन में सहयोग कर रहे थे एवम ढोलक पर चंदन घोष ने संगत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।