भिखारी ठाकुर के लोक गीतों की हुई प्रस्तुति
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भिखारी ठाकुर को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भिखारी ठाकुर को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह ‘नत्लीला आयोजन के दूसरे दिन के पहले कार्यक्रम के तौर पर भिखारी संगीत की प्रस्तुति की गई। भिखारी संगीत में भिखारी ठाकुर रचित गीतों सहित अन्य लोक गीतों बेरी -बेरी कहीला गोरी, नई झुलनी के छइयां बलम ,रेलिया बैरन पिया को लिए जाए ,अंगुरी में डसले बिया नगिनिया की प्रस्तुति की गई। भिखारी संगीत में अपराजिता कुमारी,उर्मिला कुमारी ,मो आसिफ,सहदेव कुमार,अरविन्द कुमार ,राजीव घोष ने भाग लिया। आयोजन के दूसरे दिन के दूसरे कार्यक्रम के तौर पर सुरेन्द्र वर्मा लिखित नाटक ‘मरणोपरांत का मंचन किया गया। इसे कैनवास, के बैनर तले महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय से फ़िल्म एवम थिएटर में स्नातकोत्तर मदन मोहन कुमार के निर्देशन में किया गया।
मरणोपरांत की कहानी स्त्री-पुरुष संबंधों की सूक्ष्म पेचीदगी और आंतरिक कुंठाओ को प्रकट करता है। स्त्री पुरुष और प्रेमी के त्रिकोणीय संबंधों पर यह एक कड़ी टिप्पणी है । स्त्री को अपनी संपूर्णता की तलाश में एक गैर मर्द के साथ जुड़ना और एक एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु और उसके बाद प्रेमी को दिए जाने वाले प्रेम निशानी पाकर पति और प्रेमी के बीच लंबी बातचीत कहानी का आधार है। नाटक में मुख्य पात्र पति और प्रेमी की भूमिका में अभिनेता प्रिंस राज और सौरभ शेखर ने अभिनय किया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय ने प्रस्तुत नाटक के बारे में कहा कि यह एक समकालीन नाटक है, जो सुरेंद्र वर्मा की लिखित नाटक है। मौके पर उपस्थित आयोजक डॉ शैलेन्द्र ने कहा कैनवास संस्था पिछले आठ वर्षों से लगातार रंगमंच में सक्रिय रूप से नाट्य कला को संरक्षित व संवर्धित करने का काम कर रही है। मौके पर रंगकर्मी मो , ज़फ़र, विजेंद्र कुमार, अभिषेक आर्य आदि उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ शैलेन्द्र ने किया।
डिवाईन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की आरे से भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह नत्लीला 2024 का आयोजन दिनांक 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मातृ-पितृ छाया सदन सभागार पटना में किया जा रहा है। इसमें ‘गवना कराइ सेइयां ,‘गिरिजा कुमार करs दुखवा हमार ,‘पटना से बैद बुलाई द आदि गीतों की प्रस्तुति की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।