नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगा शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला : विजय चौधरी
राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में कहा कि वर्तमान शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के पूरी होने के बाद नियोजित...
राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में कहा कि वर्तमान शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के पूरी होने के बाद नियोजित महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला हो सकेगा। भाजपा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के एक अल्पसूचित सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के तबादले की पूरी प्रक्रिया विभाग द्वारा एनआईसी की मदद से तैयार कराए जा रहे पोर्टल के माध्यम से होगा। गौर हो कि विभाग ने डेढ़ वर्ष पूर्व ही नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त में संशोधन करते हुए उन्हें ऐच्छिक (अंर्तजिला, अंर्तनियोजन इकाई) तबादले का अधिकार दिया है।
जदयू विधायक शालिनी मिश्रा के एक तारांकित सवाल पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एक माह में सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों तथा वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलने लगेगा। बिहार विधानसभा में जमालपुर के नोट्रेडेम एकेडमी द्वारा आरटीई के तहत नामांकित गरीब परिवार के बच्चों को अलग वर्ग में बैठाए जाने का मामला विधायक प्रवीण कुमार ने उठाया। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।
शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि अगर निर्धन परिवार के बच्चों को अलग बैठाया जा रहा है तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने राज्य के इंजीनियरिंग व पालिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता की कमी तथा अतिथि शिक्षकों द्वारा कक्षा लिए जाने से गुणवत्ता प्रभावित होने का मामला उठाया। साइंस टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। आयोग द्वारा बताया गया है कि नवम्बर तक व्याख्याता नियुक्त कर लिए जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।