Tejashwi Yadav s Bihar Rights Yatra Engaging Voters on Key Issues तेजस्वी अब 16 से बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav s Bihar Rights Yatra Engaging Voters on Key Issues

तेजस्वी अब 16 से बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे

राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। यह यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 12 Sep 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी अब 16 से बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में सहभागिता के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की जहानाबाद से बिहार अधिकार यात्रा 16 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। यात्रा जहानाबाद और वैशाली के अलावा नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होकर गुजरेगी। पांच दिनों की इस यात्रा का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करना है। इस दौरान बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार जैसे मुद्दों पर जनमत बनाने का प्रयास होगा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और एजाज अहमद ने बताया कि यात्रा में बिहार के हितों, केंद्र की हकमारी, सौतेलापन व्यवहार और विकास के साथ बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार आदि मुद्दों पर तेजस्वी मुखर होंगे।

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने तेजस्वी की यात्रा से संबंधित जिलों के पार्टी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेताओं को यात्रा में सहभागी होने का निर्देश भी जारी किया है। इसमें कहा है कि बिहार अधिकार यात्रा जिन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, वहां पर किसी एक जगह तेजस्वी जनसंवाद करेंगे। उसके लिए जुटान किया जाना है। गौर हो कि 17 से 30 अगस्त के बीच वोटर अधिकार यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरी थी। उस दौरान राहुल के साथ तेजस्वी ने बिहार में 13000 किलोमीटर से अधिक का परिभ्रमण किया था। समापन के उपलक्ष्य में पटना में एक सितंबर को वोटर अधिकार मार्च निकाला गया था, जिसमें राहुल के साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व की सहभागिता रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।