तेजस्वी अब 16 से बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे
राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। यह यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार...

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में सहभागिता के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की जहानाबाद से बिहार अधिकार यात्रा 16 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। यात्रा जहानाबाद और वैशाली के अलावा नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होकर गुजरेगी। पांच दिनों की इस यात्रा का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करना है। इस दौरान बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार जैसे मुद्दों पर जनमत बनाने का प्रयास होगा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और एजाज अहमद ने बताया कि यात्रा में बिहार के हितों, केंद्र की हकमारी, सौतेलापन व्यवहार और विकास के साथ बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार आदि मुद्दों पर तेजस्वी मुखर होंगे।
राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने तेजस्वी की यात्रा से संबंधित जिलों के पार्टी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेताओं को यात्रा में सहभागी होने का निर्देश भी जारी किया है। इसमें कहा है कि बिहार अधिकार यात्रा जिन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, वहां पर किसी एक जगह तेजस्वी जनसंवाद करेंगे। उसके लिए जुटान किया जाना है। गौर हो कि 17 से 30 अगस्त के बीच वोटर अधिकार यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरी थी। उस दौरान राहुल के साथ तेजस्वी ने बिहार में 13000 किलोमीटर से अधिक का परिभ्रमण किया था। समापन के उपलक्ष्य में पटना में एक सितंबर को वोटर अधिकार मार्च निकाला गया था, जिसमें राहुल के साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व की सहभागिता रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




