बिहार के बदलाव में शिक्षक अपनी भूमिका निभाएं : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की पुस्तक वैचारिकी स्मारिका 2025 का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की पुस्तक वैचारिकी स्मारिका 2025 का विमोचन किया। रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा कि बिहार के बदलाव में शिक्षकों को अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। लोगों का भविष्य खराब हो रहा है। बिहार में यह पहली सरकार है जो शिक्षकों और छात्रों, दोनों को प्रताड़ित कर रही है। बिहार में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उसके लिए शिक्षकों को सजग रहकर काम करना होगा। शिक्षकों के हक और अधिकार तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं और सत्ता में आने पर उनके साथ न्याय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ गांव-गांव जाकर सत्ता परिवर्तन के लिए आधार तैयार करे। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रो. सुबोध मेहता, एजाज अहमद, डॉ. अनवर आलम आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




