राज्य में अफशरशाही कायम है : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ लोग इसे हाईजैक कर रहे हैं। उन्होंने बीपीएससी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग की। तेजस्वी ने कहा कि पूरा बिहार...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को कुछ लोगों के द्वारा हाईजैक कर लिए जाने का आरोप लगाया है। शनिवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य में अफसरशाही कायम होने के आरोप लगाए। उन्होंने बीपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया और पूरे राज्य में फिर से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि पूरा बिहार परेशान है। बीपीएससी के छात्र परेशान हैं। अगर प्रश्नपत्र आउट हुआ है तो पूरे बिहार की परीक्षा रद्द होनी चाहिए। उन्होंने बिहार में निकट भविष्य में कोई राजनीतिक खेल होने से जुड़े सवाल पर कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं। एनडीए से बिहार नहीं चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।