शिक्षक काउंसिलिंग : 30 तक होगी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच
नवनियुक्ति शिक्षकों की काउंसिलिंग अब 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसकी जानकारी पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने दी है। शिक्षा विभाग ने 18 से 24...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 22 Oct 2023 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें
नवनियुक्ति शिक्षकों की काउंसिलिंग अब 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसकी जानकारी पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने दी है।
शिक्षा विभाग ने 18 से 24 अक्टूबर तक ही काउंसिलिंग करने की तिथि निर्धारित की थी। पटना जिला की काउंसिलिंग पटना हाईस्कूल में चल रही है। पटना जिला की बात करें तो रविवार तक 1400 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी कर ली गयी है। रविवार को लगभग पांच सौ शिक्षकों ने अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र का सत्यापन करवाया। वहीं शनिवार तक 928 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई थी। अब तक एक से पांचवीं और 11वीं-12वीं की ही काउंसिलिंग चल रही थी। रविवार से माध्यमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हो गयी है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
