Survey Contract Workers Must Report by August 30 for Consideration of Contribution 30 तक हड़ताल से लौटे सर्वेक्षण कर्मियों के योगदान पर विचार होगा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSurvey Contract Workers Must Report by August 30 for Consideration of Contribution

30 तक हड़ताल से लौटे सर्वेक्षण कर्मियों के योगदान पर विचार होगा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि 30 अगस्त तक लिखित सूचना देने वाले विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के योगदान पर विचार होगा। हड़ताल पर गए कर्मियों की बर्खास्तगी और सेवा नियमितीकरण पर कोई चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Aug 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
30 तक हड़ताल से लौटे सर्वेक्षण कर्मियों के योगदान पर विचार होगा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने कहा है कि 30 अगस्त की शाम पांच बजे तक बंदोबस्त कार्यालय को लिखित सूचना देने वाले विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के योगदान पर विचार होगा। तय तिथि के बाद लौटने वालों को योगदान का मौका नहीं मिलेगा। वहीं, बर्खास्त संविदा कर्मियों के मामलों पर विचार नहीं होगा। ज्ञात हो कि राजस्व महाअभियान की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी हड़ताल पर चले गए। मानदेय आधारित संविदा नियोजन नियमावली के तहत कार्यरत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लिपिक 16 अगस्त से हड़ताल हैं।

हालांकि विभाग की सख्ती के बाद जिलों से बड़ी संख्या में संविदाकर्मियों के योगदान देने की सूचना मिल रही है। अभी तक 2087 संविदा कर्मी काम पर लौट चुके हैं। इनके मामलों में विचार किया जा रहा है। वहीं, विभाग ने साफ किया है कि सेवा नियमितीकरण या संविदा अवधि 60 वर्ष तक करने का प्रावधान नहीं है और न ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। इसके बावजूद तथाकथित संघ सरकार से सकारात्मक वार्ता होने की झूठी खबर फैलाकर संविदाकर्मियों से चंदा वसूल रहा है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक ने अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और समय रहते अपने कार्यस्थल पर योगदान सुनिश्चित करें। बताते चलें कि अब तक कुल 383 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। वहीं 2083 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों के हड़ताल से लौटने के बाद जिलों के प्रतिवेदन के आधार पर उनके मामलों में पुनः विचार किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न पदों के 407 विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी हड़ताल पर नहीं गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।