ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापीयू में छठ पूजा के बाद होगा छात्र संघ चुनाव

पीयू में छठ पूजा के बाद होगा छात्र संघ चुनाव

पटना विश्वविद्यालय में छठ पूजा के बाद नवम्बर में छात्र संघ चुनाव होगा। बीच में लगातार छुट्टियों की वजह से चुनाव संभव नहीं है। अक्टूबर में दीवाली और छठ पूजा की छुट्टी 25 अक्टूबर के बाद हो जाएगी। वहीं...

पीयू में छठ पूजा के बाद होगा छात्र संघ चुनाव
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 12 Oct 2019 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय में छठ पूजा के बाद नवम्बर में छात्र संघ चुनाव होगा। बीच में लगातार छुट्टियों की वजह से चुनाव संभव नहीं है। अक्टूबर में दीवाली और छठ पूजा की छुट्टी 25 अक्टूबर के बाद हो जाएगी। वहीं बीच में 15 अक्टूबर को बीपीएससी की परीक्षा है। ऐसी स्थिति में अब नवम्बर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव संभव है। हालांकि बीच में अक्टूबर में चुनाव करने की बात चल रही थी। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से भी छात्र संघ चुनाव की तैयारी नहीं की जा सकी थी। बीच में हॉस्टल और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद माहौल खराब हो गया था। सभी हॉस्टलों को सील कर दिया गया था। इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह का कहना है कि छात्र संघ चुनाव इस साल भी होगा। उनके अनुसार नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। उनके अनुसार अभी समस्या यह है कि स्नातक दूसरे और तीसरे वर्ष का नामांकन नहीं हो पाया है। 15 अक्टूबर तक नामांकन होगा। ऐसे में इसके बाद ही चुनाव संभव है। सत्यपाल मल्लिक के समय शुरू हुआ था चुनाव गौरतलब है कि बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक के कार्यकाल के दौरान राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शुरू हुआ था। उन्होंने विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को एक तरह से अनिवार्य बना दिया था। तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर लगातार दो साल चुनाव हुए। वर्ष 2017 से पहले वर्ष 2012 में राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव हुए थे।पाटलिपुत्र विवि शांत शहर में स्थित दूसरे सबसे बड़े पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अबतक इसको लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। ऐसे में छात्र संघ चुनाव कराने की जो निरंतरता है वह इस साल दूसरे विवि में टूटने की आशंका उत्पन्न हो गई है। विश्वविद्यालय में सक्रिय छात्र संगठन भी इसको लेकर उदासीन दिख रहे हैं। वो भी विश्वविद्यालय पर छात्र संघ चुनाव की तारीख की घोषणा करने का दबाव नहीं बना रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें