Strict Security Measures in Place for New Year Celebrations Police Deployment and Traffic Management आज सुबह से देर रात तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsStrict Security Measures in Place for New Year Celebrations Police Deployment and Traffic Management

आज सुबह से देर रात तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

साल के आखिरी और पहले दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी और वाहन जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल करेगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की चुनौती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Dec 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on
आज सुबह से देर रात तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

साल के आखिरी और पहले दिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई। सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। अधिकांश बड़े व छोटे होटलों के सामने भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। लोग रात के वक्त अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती करने निकलेंगे। ऐसे में स्थानीय थानेदारों व डीएसपी को अलर्ट रहने को कहा गया है। जेपी-गंगा पथ, अटल पथ, फतुहा फोरलेन जैसे इलाकों में बाइकर्स गिरोह पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में स्थित पार्कों व जू में भी लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी। लिहाजा वहां भी पुलिस की तैनाती की गई है। ब्रेथ एनालाइजर लेकर वाहन जांच करेगी पुलिस

ब्रेथ एनालाइजर लेकर पुलिस वाहनों की जांच करेगी। डाकबंगला, इनकम टैक्स, एनआईटी मोड़, महेंद्रू पोस्ट ऑफिस, मलेरिया ऑफिस, न्यू बाइपास, कंकड़बाग, जक्कनपुर सहित सभी जगहों पर आपराधिक दृष्टीकोण से वाहन जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। किसी के नशे में होने का पता चलने पर उसी जगह उसकी जांच की जायेगी। शराब तस्करों के ठिकानों पर भी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।

सड़क जाम यातायात पुलिस के लिये चुनौती

आने वाले दो दिनों में सड़क जाम यातायात पुलिस के लिये बड़ी चुनौती होगी। अगर भीड़ वाले इलाकों में जाम को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई तो आम लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ेगी। बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिये निकलेंगे। ऐसे में शाम के वक्त जाम लगने की संभावना है। इससे पहले 25 दिसंबर के रोज यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं रहने के कारण पटना के कई इलाकों में भीषण जाम लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।