शिक्षकों की निगरानी जांच रिपोर्ट पोर्टल पर होगी
राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की निगरानी जांच की पूरी रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि कितने शिक्षकों की जांच हुई और रिपोर्ट...

राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की निगरानी जांच से संबंधित पूरी रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। विभाग ने जिलों को जारी आदेश में कहा है कि कितने शिक्षकों की निगरानी जांच हुई और किनकी क्या रिपोर्ट आयी, इसका पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करें। कितने सही और कितने फर्जी पाये गये हैं, कितनों की जांच प्रक्रियाधीन है, सब पोर्टल पर रहेगा। विभाग ने अपने पत्र में बताया है कि अब-तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से निगरानी जांच ब्यूरो को उपलब्ध कराये गये 2,80,737 फोल्डरों में शामिल प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो गया है। वहीं, नियोजन इकाइयों की ओर से 73 हजार शिक्षकों के फोल्डर उपलब्ध नहीं कराये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।