Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSports festival to be held at IIT Patna from November 10 to 13

आईआईटी पटना में 10 से 13 नवंबर तक होगा खेल उत्सव

पटना। वरीय संवाददाता आईआईटी पटना की ओर से अगले हफ्ते 10 से 13 नवंबर तक

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Nov 2022 06:20 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी पटना में 10 से 13 नवंबर तक होगा खेल उत्सव

पटना। वरीय संवाददाता

आईआईटी पटना की ओर से अगले हफ्ते 10 से 13 नवंबर तक अपने खेल उत्सव इनफिनिटो के सातवें संस्करण का आयोजन होगा। खेल उत्सव का थीम है "एम्ब्रेस द एंट्रॉपी"। आईआईटी के प्रो कृपाशंकर ने बताया कि वर्ष 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से इनफिनिटो पूर्वी भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रतीक्षित खेल उत्सव में विकसित हुआ है, जिसमें पूरे भारत के कॉलेजों और संस्थानों के 10000 से अधिक छात्रों की उत्साही भागीदारी हुई है। कहा कि इनफिनिटो कभी हार न मानने की भावना में विश्वास करता है और यह युवा दिमाग में खेल के महत्व को स्थापित करने की दिशा में काम करता है। आईआईटी ने इसकी शुरुआत के बाद से लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए खेलों का आयोजन किया है। कोविड के कारण, उत्सव पिछले 2 वर्षों से पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा था, लेकिन इस बार हमारे पास दो अलग-अलग मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन में आयोजित होने वाले इनडोर और आउटडोर कार्यक्रमों की अधिकता है। ऑनलाइन खेलों में कॉल ऑफ ड्यूटी, फ्री फायर, शतरंज और वलोरेंट शामिल हैं जबकि बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स और कई अन्य खेल ऑफ़लाइन खेल आयोजनों में शामिल हैं।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर पुलिस मुख्यालय के आईजी गणेश कुमार, डीआईजी (प्रशासन) विकास बर्मन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अध्यक्ष आनंद किशोर,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उत्सव और युवाओं को प्रेरित करने और संजोने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म होगा। वहीं, खेत उत्सव के आखिर में 13 नवंबर को प्रो-नाइट नामक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रतिभागियों को देश के महान कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें