ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाराज्य के समग्र विकास को मानव विकास पर विशेष जोर : राज्यपाल

राज्य के समग्र विकास को मानव विकास पर विशेष जोर : राज्यपाल

विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आम नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले। साथ ही आधारभूत संरचनाओं का विस्तार हो। कहा कि...

राज्य के समग्र विकास को मानव विकास पर विशेष जोर : राज्यपाल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 26 Feb 2018 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आम नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले। साथ ही आधारभूत संरचनाओं का विस्तार हो। कहा कि समग्र विकास में मानव विकास की विशेष भूमिका होती है। लिहाजा सरकार का इस पर विशेष जोर है। बिहार खाद्य सुरक्षा कानून आवास योजना को लागू करने में देश में सबसे आगे है।

उन्होंने कहा कि बेराजेगार युवकों से स्वयं सहायता भत्ता के लिए एक लाख 85 हजार आवेदन मिले हैं। एक लाख 54 हजार युवाओं को 79 करोड़ रुपये भत्ता के रुप दिए गए हैं। कुशल युवा कार्यक्रम में दो लाख तीस हजार युवक प्रशिक्षण पा चुके हैं, जबकि 73 हजार ट्रेनिंग ले रहे हैं। तीन सौ सरकारी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था की गई है।

हर घर नल का योजना के तहत लगभग 17 सौ वार्डों में काम पूरा हो चुका है। लगभग 12 हजार वार्डों में विभिन्न विभागों द्वारा काम चल रहा है। पक्की गली व नाली बनाने का काम लगभग 21 हजार वार्डों में शुरू किया गया है। इसी तरह शहरों में लगभग 14 लाख आठ हजार घरेलू और एक हजार समुदायिक शौचालय बनाए गए हैं।

पांच नये मेडिकल कॉलेज

राज्यपाल ने कहा कि सात निश्चय के तहत सरकार की ‘अवसर बढ़े, आगे पढ़े योजना है। इस योजना के तहत बेगूसराय, वैशाली, सीतामढ़ी, भोजपुर और मधुबनी में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने को स्वकृति दी गई है। 31 इंजनियरिंग कॉलेज और 19 पॉलिटेकनिक संस्थानों को भी खोलने की प्रक्रिया शुरू है। 14 बीएससी नर्सिंग कॉलेज, 23 जीएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, 54 एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और 33 पारा मेडिकल संस्थान, 76 सरकारी आईटीआई, 31 महिला आटीआई में भी चरणबद्ध रूप से खोले जाएंगे।

तीन नए विश्वविद्यालय

पाटलीपुत्र, मुंगेर और पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर पर पहुंचने वाले बच्चों की दर 85 प्रतिशत पहुंच गई है। छात्र-वर्ग अनुपात ठीक रकने के लिए लगभग पौने तीन लाख वर्ग कक्षों का निर्माण कराया गया है। सभी पंचायतों में एक हाई स्कूल के फैसले के आलोक में 2 हजार 860 पंचायतों में हाई स्कूल खोले गए हैं।

राज्यपाल ने इन कार्यों की भी चर्चा की

आईजीआईएमएस में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू

210 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बने

शिशु मृत्यु दर 61 से घटकर 38 पर रह गया

दो हजार 232 किमी एनएच व 4324 किमी एसएच का उन्नयन

12 हजार जिला बृहद् पथों का हुआ उन्नयन

छह हजार 868 बड़े पुलों का हुआ निर्माण

34 आरओबी को स्वीकृति जिसमें 28 का काम पूरा

गांवों में एक हजार 195 किमी रोड और 41 पुलों का निर्माण

पटना में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण शुरू

प्रोत्साहन पर्षद से 652 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

बिजली की उपलब्धता चार हजार 535 मेगावाट पहुंची

मुजफ्फरपुर में 195 मेगावाट की दो इकाइयों में उत्पादन शुरू

बरौनी ताप बिजली घर की भी एक इकाई शुरू

सभी अनुमंडलों में बनना है ग्रिड, 23 राजस्व अनुमंडल में तैयार

सभी 387 पावर सब स्टेशनों का हुआ आधुनिकीकरण

डेयरी विकास योजना में तीन हजार डेयरी इकाई के लिए अनुदान

हाजीपुर में तीस टन क्षमता का दूध पाउडर संयत्र लगा

नालंदा में 20 हजार किलो रोज क्षमता वाला आईसक्रीम प्लांट शुरू

सहकारी बैंको से 143 करोड खरीफ में और 55 करोड लोन रबी में बंटे

सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के लिए सहकारी समितियां बनीं

नई सिंचाई योजनाओं से 71 हजार 608 हेक्टेयर में सिंचाई शुरू

एक लाख 14 हजार ह्रसित सिंचाई क्षमता का हुआ सृजन

53 लाख सामजिक सुरक्षा पेंशधारियों को डीबीटी से भुगतान

सभी जिला मुख्यालयों में अल्पसंख्यक छात्रावास

अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना साढ़ नौहजार लाभुकों का 98 करोड़

ढाई लाख वासरहित महादलितों को वास भूमि दी गई

अनुसूचित जाति के लिए 80 आवासीय स्कूल कार्यरत, 13 नये को स्वीकृति

अति पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए 24 जिलों में कल्याण छात्रावास

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें