ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाछोटा मुंह, बड़ी बात अच्छा संस्कार नहीं : मोदी

छोटा मुंह, बड़ी बात अच्छा संस्कार नहीं : मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद के एक नेता की पहचान चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का पुत्र होने की है। लालू प्रसाद के दबाव में बिना अनुभव के मंत्री बनने वाले...

छोटा मुंह, बड़ी बात अच्छा संस्कार नहीं  : मोदी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 24 May 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद के एक नेता की पहचान चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का पुत्र होने की है। लालू प्रसाद के दबाव में बिना अनुभव के मंत्री बनने वाले शख्स की भी पहचान है। ऐसे में उस नेता की हैसियत प्रधानमंत्री को चुनौती देने की नहीं है। छोटा मुंह, बड़ी बात करना कभी अच्छा संस्कार नहीं माना गया।

ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एचडी देवगौड़ा के प्रधानमंत्री रहते चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को पहली बार जेल जाना पड़ा था। लालू परिवार देवगौड़ा के लगभग 20 साल बाद पीएम बनने वाले नरेंद्र भाई मोदी पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा। मजे की बात है कि जिस पर संदेह करना चाहिए था, उसके पुत्र के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर तेजस्वी यादव खुद को निहाल समझ रहे हैं। बड़े नेताओं के मंच पर दिखने से बेनामी सम्पत्ति बनाने के गुनाह नहीं मिट जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें