ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहर घर नल का जल के लिए ‘सिंगंल विंडो सिस्टम शुरू

हर घर नल का जल के लिए ‘सिंगंल विंडो सिस्टम शुरू

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल का जल को हर हाल में जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। इसके लिए सभी प्रमंडलों को बिल्कुल समय पर राशि दी जाएगी। समय पर पैसा जारी करने और आवंटित राशि के माकूल खर्च...

हर घर नल का जल के लिए ‘सिंगंल विंडो सिस्टम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 02 Sep 2019 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल का जल को हर हाल में जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा। इसके लिए सभी प्रमंडलों को बिल्कुल समय पर राशि दी जाएगी। समय पर पैसा जारी करने और आवंटित राशि के माकूल खर्च के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ‘ सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करेगा।विभागीय मंत्री विनोद नारायण झा ने सोमवार को योजना की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने अफसरों को ताकीद की कि प्रमंडलों से आए अधियाचनाओं, उनकी समस्याओं को 15 दिनों के अंदर निपटाया जाए। प्रमंडलों से राशि विमुक्ति का प्रस्ताव ऑनलाइन लिया जाए। निर्धारित समय पर पैसा रिलीज नहीं करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ने कहा कि सरकार योजना के लिए जो राशि देती है, उसका समय पर सदुपयोग होना चाहिए। प्रमंडलों से 31 अगस्त तक आए अधियाचनाओं को भी एक पखवाड़े में निपटारा करना है। बैठक में सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव, अभियंता प्रमुख डीएस मिश्र आदि कई अफसर मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें