ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनायूपीएससी की तैयारी करेगी शिवांगी

यूपीएससी की तैयारी करेगी शिवांगी

पटना के महेन्द्रू की रहनेवाली शिवांगी गुप्ता आर्ट्स में बिहार की दूसरी टॉपर हैं। शिवांगी को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। बीएसईबी डीएवी की छात्रा शिवांगी आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। वह...

यूपीएससी की तैयारी करेगी शिवांगी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 27 May 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना के महेन्द्रू की रहनेवाली शिवांगी गुप्ता आर्ट्स में बिहार की दूसरी टॉपर हैं। शिवांगी को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। बीएसईबी डीएवी की छात्रा शिवांगी आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। वह लोगों की मदद करने के लिए सिविल सेवा में जाना चाहती है।

शिवांगी ने बताया कि वह सामान्य रूप से पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। लेकिन परीक्षा के लिए उसने पूरी रणनीति बनाकर तैयारी की। पिछले दस साल के प्रश्नों को सॉल्व किया। सैंपल पेपर पर प्रैक्टिस किया। इसके बाद बार-बार उसे रिवाइज किया। इससे तैयारी दुरुस्त होती गयी। उसने एनसीईआरटी की पुस्तकों को भी मनोयोग से पढ़ा। उसकी तैयारी में स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी मदद की। शिवांगी ने कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। शिवांगी की बहन सलोनी 10वीं में है। वहीं भाई आदित्य छठी कक्षा में है। उसके पिता टाटा मोटर्स में सीनियर एकाउंट ऑफिसर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें