ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना काउंसेलिंग समाप्त, 22 अगस्त को निकलेगा मेधा सूची

काउंसेलिंग समाप्त, 22 अगस्त को निकलेगा मेधा सूची

नगर निगम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग का काम बुधवार को पूरा हो गया। काउंसिलिंग के बाद अब नई अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी। मेधा सूची तैयार करने के बाद उसे...

 काउंसेलिंग समाप्त, 22 अगस्त को निकलेगा मेधा सूची
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 16 Aug 2017 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग का काम बुधवार को पूरा हो गया। काउंसिलिंग के बाद अब नई अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी। मेधा सूची तैयार करने के बाद उसे नगर निगम से अनुमोदन लिया जाएगा। उसके बाद नई मेधा सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर 22 अगस्त को डाल दी जाएगी। नई मेधा सूची मेरिट लिस्ट के अनुसार बनाई जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार इसके बाद विद्यालय चयन और फिर नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा। - कोटि और विषयवार रिक्ति के अनुसार मिलेगा विद्यालय चयन का मौका माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्ति के लिए विद्यालय का चयन कोटि और विषय वार रिक्तियों के अनुसार होगा। विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र एक साथ दी जाएगी। इसके लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है। ज्ञात हो कि माध्यमिक की 374 सीटों और उच्च माध्यमिक की 139 सीटों पर शिक्षक नियोजन की जाएगी। - अंतिम दिन पहुंचे 1613 अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग के अंतिम दिन 694 अभ्यर्थी पहुंचे। अंतिम दिन माध्यमिक के सामाजिक विज्ञान के अलावा 9 से 12 तक के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय वाले ऐसे अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जो पिछले दिन उपस्थित नहीं हो पाए थे। सामाजिक विज्ञान के 627 अभ्यर्थी बुधवार को उपस्थित हुए। वहीं उच्च माध्यमिक के 20 और माध्यमिक के 17 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए उपस्थित हुए। अंतिम दिन आए अभ्यर्थी माध्यमिक अंग्रेजी, हिंदी - एक-एक गणित - 3, शारीरिक शिक्षा - 5 विज्ञान - 8, सामाजिक विज्ञान - 656 उच्च माध्यमिक गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, उर्दू, लेखा शास्त्र, संस्कृत, हिंदी - एक-एक अर्थशास्त्र - 02, इतिहास - 11

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें