ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाचाक-चौबंद होगी बिजली सब-स्टेशन व कार्यालयों की सुरक्षा

चाक-चौबंद होगी बिजली सब-स्टेशन व कार्यालयों की सुरक्षा

बिजली कंपनी अपने ग्रिड व पावर सब-स्टेशनों के अलावा कार्यालयों की सुरक्षा चाक-चौबंद करेगी। इसके लिए लाठीधारी से लेकर बंदूकधारी निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। बिहार में 600 से अधिक सुरक्षा...

चाक-चौबंद होगी बिजली सब-स्टेशन व कार्यालयों की सुरक्षा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 12 Aug 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली कंपनी अपने ग्रिड व पावर सब-स्टेशनों के अलावा कार्यालयों की सुरक्षा चाक-चौबंद करेगी। इसके लिए लाठीधारी से लेकर बंदूकधारी निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। बिहार में 600 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की सेवा लेने के लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिनों बिजली कंपनी में शीर्ष स्तर की बैठक में सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अधीन चारों कंपनियों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी हों। चूंकि कंपनी के पास अभी हजारों करोड़ के उपकरण हैं। किसी असामाजिक तत्व की ओर से इसको नुकसान न पहुंचाया जाए, इसके लिए इनकी पर्याप्त सुरक्षा जरूरी है। समीक्षा के बाद तय हुआ कि कंपनी मुख्यालय के साथ ही जेनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन की दोनों कंपनियां नॉर्थ व साउथ बिहार कंपनी में जरूरत के अनुसार सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं। इसी क्रम में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सुरक्षा कर्मी तैनात करने के लिए एजेंसियों के चयन में जुट गया है। कंपनी ने दक्ष एजेंसियों से मानक के अनुसार जवान उपलब्ध कराने को कहा है। साउथ बिहार कंपनी ने 209 जवानों की सेवा लेने का निर्णय लिया है। इसमें 165 लाठीधारी तो 44 बंदूकधारी निजी सुरक्षाकर्मी होंगे। ये सुरक्षाकर्मी कंपनी के नकदी संग्रहण केंद्र पर तैनात होंगे। साथ ही पावर सब-स्टेशन, भंडारण शाखा व अन्य आवश्यक कार्यालयों में काम करेंगे। एक साल तक निजी सुरक्षाकर्मी देने के मद में एजेंसी को दो करोड़ 85 लाख दिया जाएगा। अन्य कंपनियों की ओर से जल्द ही सुरक्षाकर्मी तैनात करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें