Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSawan Festival Celebrated at Ganga Samagra in Bihar with Traditional Songs and Mehndi
गंगा समग्र के सावन महोत्सव में थिरकें पांव

गंगा समग्र के सावन महोत्सव में थिरकें पांव

संक्षेप: गंगा समग्र द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन हरदी स्टेट अपार्टमेंट में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा गीत से हुई और बाद में सावन के गीत गाए गए। मेहंदी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में अपार्टमेंट की कई...

Sun, 3 Aug 2025 09:07 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

सावन की आखिरी रविवार के दिन गंगा समग्र द्वारा बैंक रोड स्थित हरदी स्टेट अपार्टमेंट पुलिस लाइन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका रिमझिम भारती व गंगा समग्र के दक्षिण बिहार प्रांत की सहसंयोजक प्रीति कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गंगा गीत से किया गया। बाद में सावन के गीत गाए गए। मेहंदी लगाई गई। कार्यक्रम में आशा, राखी, संजना, रीना, रानी, द्रौपदी सहित अपार्टमेंट की कई महिलाएं मौजूद रहीं।