ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासासाराम: एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव के बाद आवागमन बंद

सासाराम: एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव के बाद आवागमन बंद

रविवार की रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र बरना टोला के पास डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क के किनारे चाट में एलपीजी गैस से लदे एक टैंकलौरी का टेलर पलट गया। टैंकलौरी पलटने से गैस का रिसाव होने लगा। जिसके कारण...

सासाराम: एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, रिसाव के बाद आवागमन बंद
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 23 Sep 2019 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार की रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र बरना टोला के पास डिहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क के किनारे चाट में एलपीजी गैस से लदे एक टैंकलौरी का टेलर पलट गया। टैंकलौरी पलटने से गैस का रिसाव होने लगा। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की खबर चालक द्वारा बिहटा इंडेन गैस सहित प्रशासन को दी गयी। हालांकि क्रेन द्वारा गैस टैंकलौरी को सड़क चाट से निकलने का प्रयास किया गया, लेकिन रिसाव अधिक होने के कारण दुर्घटना होने के वजह से बन्द कर दिया गया। इसके बाद एसडीओ विजयंत द्वारा जिला प्रशासन को सूचना देते हुए बिहटा इंडेन गैस फैक्ट्री को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह करीब छ बजे इमरजेंसी वाहन के साथ इंजीनियरो के एक दल पहुंच कर गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नही हो सके। इसके बाद इंजीनियरों ने दूसरे टैंकलौरी में गैस को अनलोड करना शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक डिहरी-बिक्रमगंज पथ पर आवागमन ठप है। इंजियरों के मुताबिक दोहपर करीब दो बजे तक अनलोड करने में समय लग जायेगा। घटना स्थल पर कई दंडाधिकारी के साथ भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें