Russian Delegation Praises Patna Customs Operations at Raxaul Land Port रूस में लागू होगा रक्सौल कस्टम मॉडल, प्रतिनिधिमंडल ने की सराहना, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRussian Delegation Praises Patna Customs Operations at Raxaul Land Port

रूस में लागू होगा रक्सौल कस्टम मॉडल, प्रतिनिधिमंडल ने की सराहना

संघीय सीमा शुल्क सेवा (एफसीएस) के रूसी प्रतिनिधिमंडल ने पटना के सीमा शुल्क आयुक्तालय के तहत रक्सौल लैंड पोर्ट के कार्यों की सराहना की। उन्होंने भारत में सीमा शुल्क के प्रबंधन को सफल बताया और 2025 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on
रूस में लागू होगा रक्सौल कस्टम मॉडल, प्रतिनिधिमंडल ने की सराहना

संघीय सीमा शुल्क सेवा (एफसीएस) रूसी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को पत्र के जरिए सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क सदन रक्सौल एवं एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के कार्यप्रणाली की सराहना की। 23 दिसंबर को संघीय सीमा शुल्क सेवा (एफसीएस) रूसी संघ का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमाशुल्क सदन रक्सौल एवं एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) का दौरा कर यहां से होने वाली आयात/निर्यात से संबंधित कार्यप्रणाली को नजदीक से देखने और समझने आये थे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भारत में रूस के राजदूतावास के प्रथम सचिव और फेडरल कस्टम सर्विस प्रतिनिधि कार्यालय के प्रमुख शामिल थे। उन्होंने अपने रक्सौल लैंड पोर्ट कस्टम्स की अपनी यात्रा को बेहद सफल बताते हुए इसके आयोजन करने के लिए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को एवं सीमा शुल्क पटना की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। पत्र में कहा गया कि सीमा नियंत्रण उपायों के प्रबंधन में सीबीआईसी का अनुभव बहुत उपयोगी है, क्योंकि भारत में कई चुनौतियों, विशाल कारोबार और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के साथ व्यापक भूमि सीमाएं के बावजूद यहां के सीमा शुल्क विभाग का कार्य बेहतरीन है। प्रतिनिधिमंडल के सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क सदन एवं एकीकृत जांच चौकी रक्सौल दौरे के समय अपर आयुक्त, सीमा शुल्क, पटना के नेतृत्व में वहां के अधिकारियों के आतिथ्य, खुलेपन और उच्च व्यावसायिकता की प्रशंसा की गई है। यह बताया गया कि इस दौरे से उन्हें लैंड कार्गो क्लीयरेंस में भारत के सीमा शुल्क की हालिया उपलब्धियों को जानने-समझने और रूसी सीमा शुल्क नियमों में सुधार के लिए नए- नए योजना प्राप्त हुए। उन्होंने अपने मुख्यालय एफसीएस और सीबीआईसी के विशेष संबंधों के माध्यम से दोनों सीमा शुल्क के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को 2025 में भी साझा जारी रखने का प्रस्ताव दिया। साथ ही सीमा शुल्क में अपने दृष्टिकोण और समझ को बेहतर ढंग से समन्वित करने के लिए 2025 में रूस की भूमि या समुद्र बंदरगाहों में से एक का दौरा करने के लिए सीबीआईसी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया। दौरे के सफल आयोजन व प्रशंसा पत्र के लिए के सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने अनिश गुप्ता, अपर आयुक्त, पटना, सहायक आयुक्त, सीमाशुल्क सदन एवं एकीकृत जांच चौकी रक्सौल एवं सभी अधीक्षकों, निरीक्षकों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।