ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारोहतास की बेटी शिवानी ने गेट परीक्षा में देशभर में किया टॉप

रोहतास की बेटी शिवानी ने गेट परीक्षा में देशभर में किया टॉप

रोहतास जिले के राजपुर की बेटी शिवानी को गेट परीक्षा में देशभर में पहला स्थान मिला है। शिवानी के पिता संजय कुमार पांडेय टाटा स्टील कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां योगिता पांडेय गृहिणी हैं। शिवानी...

रोहतास की बेटी शिवानी ने गेट परीक्षा में देशभर में किया टॉप
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 22 Mar 2021 08:26 AM
ऐप पर पढ़ें

रोहतास जिले के राजपुर की बेटी शिवानी को गेट परीक्षा में देशभर में पहला स्थान मिला है। शिवानी के पिता संजय कुमार पांडेय टाटा स्टील कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां योगिता पांडेय गृहिणी हैं।

शिवानी मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के दारेखाप की निवासी है। शिवानी ने दसवीं की पढ़ाई कार्मेल स्कूल डिंगवाडीह धनबाद से की। टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा धनबाद से इंटर व बीए की परीक्षा पास की। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज से एमए अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। उसे नेट परीक्षा 2018 में 99.97 फीसदी अंक मिले थे। गेट परीक्षा 2021 की ह्यूमिनिटी एंड सोशल साइंस विषय में 986 अंक लाकर 77.67 परसेनटाइल अंक प्राप्त किए। शिवानी स्नातकोतर की पढ़ाई ह्यूमिनिटी एंड सोशल साइंस विषय से पूरी करेंगी। इसके बाद वह पीएचडी कर भाषा के विकास के लिए काम करेंगी। वह प्रोफेसर बनकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना चाहती है।

गौरतलब हो गेट परीक्षा 2021 का आयोजन आईआईटी मुम्बई द्वारा किया गया था। शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ पूरे परिवार को दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें