ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाफिर से मूल्यांकन कराए सरकार : रालोसपा

फिर से मूल्यांकन कराए सरकार : रालोसपा

रालोसपा (अरुण) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के साथ ही हरेराम पासवान, अवधेश कुशवाहा, कुमारी ज्योति, मनोज लाल दास मनू ने कहा है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।...

फिर से मूल्यांकन कराए सरकार : रालोसपा
Center,PatnaThu, 01 Jun 2017 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

रालोसपा (अरुण) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के साथ ही हरेराम पासवान, अवधेश कुशवाहा, कुमारी ज्योति, मनोज लाल दास मनू ने कहा है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। गैर शिक्षकों से इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कराने की वजह से बड़ी तादाद में छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बिहार सरकार से मांग की कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की जगह कॉपियों का फिर से मूल्यांकन कराकर परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाए। दस जून को सीएम का करेंगे घेराव पटना। बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी राज्यस्तरीय आंदोलन करेगी। दस जून को पार्टी कार्यकर्ता छात्रों के साथ मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। इस मुद्दे पर गुरुवार को सब्जीबाग में बैठक हुई। आप नेता मनोज कुमार ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में बनने वाली सभी सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें