RJD Thanks Supreme Court for Thwarting Voter Fraud in Final Voter List ‘कोर्ट के कारण कम कटे वोटरों के नाम’ - राजद ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Thanks Supreme Court for Thwarting Voter Fraud in Final Voter List

‘कोर्ट के कारण कम कटे वोटरों के नाम’ - राजद ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की साजिश विफल हो गई। चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। यदि अंतिम सूची में भी कोई नाम छूट गया होगा तो चुनाव आयोग नाम जोड़वाने और त्रुटि सुधार का विकल्प देगा। 

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Oct 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
‘कोर्ट के कारण कम कटे वोटरों के नाम’ - राजद ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट की आभारी है कि उसके हस्तक्षेप और पहल से ही बड़ी संख्या में नाम काटने और फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की साजिश विफल हुई। यदि अंतिम सूची में भी कोई नाम छूट गया होगा तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव आयोग नाम जोड़वाने और त्रुटि सुधार का विकल्प देगा। इसके बावजूद भी यदि आवश्यकता महसूस की गई तो उसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के समक्ष की जाएगी

मंगलवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने सभी जिलाध्यक्षों को अन्तिम मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी है। प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची की पड़ताल अपने बीएलए और बूथ तथा पंचायत इकाइयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कराने के बाद ही राजद कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।