मूल सवाल से ध्यान भटका रहा है चुनाव आयोग : गगन
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि चुनाव आयोग मूल सवालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने महागठबंधन द्वारा पूछे गए सवालों का जिक्र किया और कहा कि तेजस्वी यादव से साक्ष्य मांगे जा रहे...

प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि चुनाव आयोग मूल सवाल से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन ने आयोग से कई सवाल पूछे थे। लेकिन तेजस्वी यादव को अनुमंडल पदाधिकारी (पटना सदर) की ओर से पत्र भेजकर साक्ष्य मांगा जा रहा। मतदाता-सूची के प्रारूप में बड़े पैमाने पर अनियमितता है। जिस पृष्ठ पर तेजस्वी का नाम है, उसी पर अनेकों अनियमितता पाई गई हैं। तेजस्वी जिस मकान में रहते हैं, उसी में मंटू कुमार भी रहते हैं। इसी प्रकार मकान संख्या 107 में विभिन्न उपनामों वाले मतदाताओं के नाम हैं।
चुनाव आयोग को इन विसंगतियों का कारण स्पष्ट करना चाहिए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




