RJD Condemns Police Brutality Against BPSC Candidates in Bihar बीपीएससी उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज की राजद नेताओं ने निंदा की, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Condemns Police Brutality Against BPSC Candidates in Bihar

बीपीएससी उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज की राजद नेताओं ने निंदा की

राजद ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसे बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि सरकार ने आवाज को दबाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज की राजद नेताओं ने निंदा की

राजद ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की है। इसे बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया। बुधवार को प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि एक बार फिर राज्य सरकार ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया। लोकतंत्र में आवाज को दबाने की कोशिश की गयी। इससे बिहार के युवाओं और अभ्यर्थियों में रोष है। शासन बातों को सुनने की बजाए पिटायी करा रही है। नेता प्रतिपक्ष के पत्र पर भी संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया कि सरकार लाठी-गोली के बल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों की जायज मांगों को दबाना चाहती है, जो कि लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद हर कदम पर अभ्यर्थियों के साथ है। वहीं, प्रदेश राजद प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि एक ओर बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले एक सप्ताह से अपनी जायज मांगों को लेकर इस सर्दी के मौसम मे पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना देने का काम कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।