एनडीए में सीटों को लेकर मचा है घमासान : एजाज
राजद ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि सीट बंटवारे को लेकर अंदर घमासान मचा है। चिराग पासवान और जीतन राम मांझी अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा राजनीतिक विरासत की बात कर रहे हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 7 Sep 2025 08:25 PM

राजद ने एक बार फिर एनडीए पर हमला बोला है। रविवार को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सीट बंटवारे के मसले पर एनडीए के अंदर घमासान मचा है। चिराग पासवान अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। जीतन राम मांझी 20 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा उत्तराधिकारी और राजनीतिक विरासत की बात कर रहे हैं। जबकि सच्चाई है कि एनडीए के सभी घटक दलों को भाजपा अपने इशारे पर चलाना चाहती है। इसके पीछे मूल कारण है कि भाजपा अपने सहयोगियों को कमजोर रखना चाहती है और अपने विचारों के अनुसार चलाना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




