उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और संस्थाओं में 10 फीसदी रिजर्वेशन की व्यवस्था जल्द ही बिहार में भी लागू होगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देने का कानून बनने के बाद गुजरात, यूपी, झारखंड व हिमाचल की सरकारों ने इसे अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया है। अब बिहार सरकार भी इससे संबंधित कानून जल्द लागू करेगी। जो दल अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे भूलकर संसद में चीख-चीख कर गरीबों के रिजर्वेशन का विरोध कर रहे थे, उन्हें आने वाले हर चुनाव में इस वादाखिलाफी का जवाब देना होगा।
कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई के नाम पर जिन लोगों ने सामाजिक द्वेष की राजनीति की व भूराबाल साफ करो का नारा दिया था, उनकी परिवारवादी राजनीति के एक वारिस ने जहां पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उसी परिवार में से एक ने अब केंद्रीय मंत्री पर एतराजजनक बयान दिया है।