ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकनीय अभियंता 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

कनीय अभियंता 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता (जेई) सत्येन्द्र पंडित सोमवार को रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए। मसौढ़ी में तैनात कनीय अभियंता को पटना के भागवत नगर स्थित आवास से रिश्वत में ली...

कनीय अभियंता 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 12 Jun 2017 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता (जेई) सत्येन्द्र पंडित सोमवार को रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़ गए। मसौढ़ी में तैनात कनीय अभियंता को पटना के भागवत नगर स्थित आवास से रिश्वत में ली गई रकम के साथ निगरानी ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। मापी पुस्तिका के एवज में ले रहे थे रिश्वत अभियंता सत्येन्द्र पंडित के खिलाफ जहानाबाद के सुखनंदनचक निवासी विकास कुमार ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि मापी पुस्तिका तैयार करने के एवज में अभियंता द्वारा 85 हजार रिश्वत मांगा जा रहा है। ब्यूरो ने पहले आरोपों का सत्यापन किया। इस दौरान अग्रिम के तौर पर अभियंता द्वारा 5 हजार रुपए भी लिए गए। आरोप सही पाए जाने पर डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए धावादल का गठन किया गया। सोमवार को रिश्वत के बचे हुए 80 हजार रुपए उन्होंने पटना के भागवत नगर स्थित अपने निजी आवास पर लिए। रुपए लेते ही निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें