ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी जनहित में : उप मुख्यमंत्री

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी जनहित में : उप मुख्यमंत्री

राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में...

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी जनहित में : उप मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 21 May 2022 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कमी का निर्णय, व्यापक जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम है। उन्होंने ट्वीट कर इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया। तारकिशोर प्रसाद ने एक और ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय कदम है। इससे हमारी माताएं एवं बहनें लाभान्वित होंगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें