ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकोसी-मेची लिंक स्कीम राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की अनुशंसा

कोसी-मेची लिंक स्कीम राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की अनुशंसा

भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के राज्यमंत्री बिशेश्वर टुड्डू ने राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी...

कोसी-मेची लिंक स्कीम राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की अनुशंसा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 13 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के राज्यमंत्री बिशेश्वर टुड्डू ने राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोसी-मेची लिंक स्कीम को 4,900 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय परियोजना की स्कीम में शामिल करने की अनुशंसा की गई है। केन-बेतवा लिंक स्कीम जिसे 90 प्रतिशत केंद्रीय अनुदान और 10 प्रतिशत राज्य अनुदान की अनुमति दी गई है परंतु कोसी-मेची लिंक की योजना 60 प्रतिशत केंद्रीय अनुदान और 40 प्रतिशत राज्य अनुदान की तर्ज पर मंजूरी दी गई है ।

मंत्री ने बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना को 2008 में ही राष्ट्रीय परियोजना में शामिल किया गया था तथा पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने 90:10 के फंडिंग पैटर्न पर निवेश की अनुमति दी गई है। परंतु कोसी-मेची लिंक योजना 2020 में शामिल करने की अनुशंसा की गई, जिसे दिशा निर्देशों के अनुसार 60:40 की मंजूरी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें