ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकल से तीन दिनों तक बारिश के आसार

कल से तीन दिनों तक बारिश के आसार

राज्य में फिर तीन दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार से सोमवार तक राज्य के विभिन्न हिस्से में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में इन तीन दिनों में बारिश हो...

कल से तीन दिनों तक बारिश के आसार
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 31 Aug 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में फिर तीन दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार से सोमवार तक राज्य के विभिन्न हिस्से में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में इन तीन दिनों में बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्र से पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए ओडिशा के तटीय क्षेत्र तक एक सिस्टम विकसित हो रहा है। इसके अलावा बांग्लादेश और उसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जो बिहार की तरफ बढ़ रहा है। इससे बिहार में बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग पटना ने उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और दक्षिण-पूर्व बिहार के खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका आदि जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उधर, गुरुवार को पटना में 21.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा पूर्णिया में भी बूंदाबांदी हुई। कुछ अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश दर्ज की गई। चार शहरों में आज क्या रहेगी स्थिति पटना : बादल छाया रहेगा, बारिश हो सकती है गया : गरज के साथ छीटे पड़ेंगे भागलपुर : गरज के साथ छीटे पड़ेंगे पूर्णिया : हल्की बारिश व गरज के साथ छीटे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें