ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनातेज बारिश से शहर की बिजली सप्लाई बाधित

तेज बारिश से शहर की बिजली सप्लाई बाधित

बारिश के चलते राजधानी की बिजली सप्लाई एक बार ध्वस्त रही। छह सौ करोड़ से बिजली सप्लाई सिस्टम की मजबूती के बावजूद हल्की बारिश में ही सिस्टम बैठ जा रही है। शहर के मोहल्लों से लेकर पुनपुन पूर्वी इलाके...

तेज बारिश से शहर की बिजली सप्लाई बाधित
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 21 Jul 2017 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के चलते राजधानी की बिजली सप्लाई एक बार ध्वस्त रही। छह सौ करोड़ से बिजली सप्लाई सिस्टम की मजबूती के बावजूद हल्की बारिश में ही सिस्टम बैठ जा रही है। शहर के मोहल्लों से लेकर पुनपुन पूर्वी इलाके में शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम के बीच बिजली की जबर्दश्त किल्लत रही। कहीं दो से तीन घंटे तो कई इलाकों में दिनभर बिजली बाधित रही। इससे इलाकों में पानी की भी समस्या झेलनी पड़ी। नतीजतन शहर के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्तव्यस्त रही। बेऊर में दिनभर बिजली ठप शुक्रवार की सुबह से दोपहर बाद तक हुई हल्की बारिश में पेसू के दर्जनभर फीडरों से बिजली बाधित रही। कई जगहों पर पेड़ गिरने से , टहनी गिरने से फीडर ब्रेकडाउन कर गए थे। एक बड़ा पीपल का पेड़ गिरने से बेऊर फीडर लगभग पूरे दिन बैठा रहा। इससे बेऊर सबस्टेशन से जुड़े बेऊर, महावीर कॉलोनी, एसके विहार कॉलोनी, साईंचक, ब्रह्मपुर, मखदूमपुर आदि में सुबह से लेकर शाम करीब चार बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रही। इससे लोगों में हाहाकार मचा रहा। लोग एक बूंद पानी को तरस गए थे। पेसू के मुताबिक बड़े पेड़ को लाइन पर से हटाने में काफी समय लग जाने से लाइन चालू करने में देरी हुई। करबिगहिया, राजीवनगर, न्यू पाटलिपुत्र में घंटों समस्या पेसू से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते करबिगहिया सबस्टेशन के करबिगहिया वेस्ट और एएन कॉलेज सबस्टेशन के राजीवनगर फीडर से बिजली घंटों बाधित रही। करबिगहिया वेस्ट फीडर बारिश के चलते सुबह 3.30 बजे से 5.22 बजे तक ब्रेकडाउन में रहा। इससे करबिगहिया, बंगाली टोला, मीठापुर बस स्टैंड, नवरत्नपुर, रामविलास चौक, इंदिरा नगर, जवाहर कॉलोनी,आदि की हजारों की आबादी को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी। अहले सुबह लाइन कट जाने से लोगों की नींद भी खुल गयी। फिर दो घंटे की प्रतीक्षा के बाद लाइन आयी। इधर राजीवनगर फीडर भी सुबह 7.15 बजे से 10.11 बजे तक बैठा रहा। इससे राजीवनगर, न्यू पाटलिपुत्र, महेशनगर, इंद्रपुरी, नार्थ एसके पुरी, बोरिंग रोड के कुछ हिस्से में लोगों को परेशानी हुई। सुबह का वक्त होने से सबसे अधिक परेशानी पानी की रही। लोगों का नहाना,धोना सब मुहाल रहा। पटेलनगर,एसके नगर में दो से तीन घंटे बिजली ठप बोर्ड कॉलोनी सबस्टेशन का पटेलनगर फीडर और हाईकोर्ट सबस्टेशन का एसके नगर फीडर भी बारिश के चपेटे में रहा। पटेलनगर फीडर दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक ब्रेकडाउन में रहा। इससे पटेलनगर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में लोगों को बिजली की किल्लत हुई। वहीं एसके नगर फीडर भी लगभग डेढ़ से दो घंटे तक बैठा रहा। इससे एसके नगर, किदवईपुरी, चकारम,आईएएस कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी के बाशिंदों को परेशानी हुई। बारिश के चलते मोहल्लों में ट्रिपिंग की समस्या वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते फीडरों से ट्रिपिंग भी चलती रही। कंकड़बाग सबस्टेशन से जुड़े कंकड़बाग मेन रोड, पीसी कॉलोनी, डी,ई,एफ और जे सेक्टर, आरएमएस कॉलोनी, पोस्टल पार्क, हनुमाननगर मार्केट, योगीपुर, चित्रगुप्तनगर, पत्रकारनगर, जेपी नगर, एमआईजी, गायत्री मंदिर रोड, रेनबो मैदान, सीसी सेक्टर, डॉक्टर्स कॉलोनी, कांटी फैक्ट्री रोड आदि में सुबह में बिजली की समस्या रही। नागेश्वर कॉलोनी फीडर, आईजीआईएमएस सबस्टेशन से भी कई दफे लाइन की ट्रिपिंग हुई। इससे नागेश्वर कॉलोनी और आसपास, राजाबाजार, समनपुरा और बेली रोड के मोहल्लों में ट्रिपिंग हुई। बेऊर, पुनपुन ईस्ट छोड़कर बिजली सामान्य रही पेसू के जीएम दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक बेऊर और पुनपुन ईस्ट फीडर को छोड़कर बाकी सभी 33केवी फीडरों से बिजली सप्लाई सामान्य रही। बेऊर में एक पेड़ लाइन पर गिर गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें