ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापंजाबी बरादरी ने मनाया वसंत उत्सव

पंजाबी बरादरी ने मनाया वसंत उत्सव

वसंत उत्सव का मतलब पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा प्रकृति की स्वागत में तैयार हो। प्रकृति के अनमोल देन की खुशियां मनाने के लिए पंजाबी बिरादरी की महिलाओं ने एकजुट होकर वसंत उत्सव मनाया। रंग-बिरंगे परिधान में...

पंजाबी बरादरी ने मनाया वसंत उत्सव
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 17 Feb 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

वसंत उत्सव का मतलब पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा प्रकृति की स्वागत में तैयार हो। प्रकृति के अनमोल देन की खुशियां मनाने के लिए पंजाबी बिरादरी की महिलाओं ने एकजुट होकर वसंत उत्सव मनाया। रंग-बिरंगे परिधान में संजी-संवरी महिलाओं ने होली गीत पर जमकर झूमी नाचीं-गायीं।

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लाला लाजपत राय भवन में किया गया। उद्घाटन पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने किया। उन्होंने कहा कि लेडिज विंग पंजाबी बिरादरी सामाजिक कार्य में हमेशा तत्पर रहती है। लेडिज विंग की अध्यक्ष सीमा सेठ ने कहा कि गरीब व बेसहारा बच्चों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाता है। इस मौके पर कई प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता, अनिता भसीन, अमिता गुप्ता और सीमा पॉल ने अपनी बातें रखीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें