बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा
रामकृष्णा नगर में एक प्रेमी-प्रेमिका का बीच सड़क पर झगड़ा हुआ जो मारपीट में बदल गया। युवती ने अपने पूर्व प्रेमी को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन युवक तैयार नहीं था। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत कर दी।

रामकृष्णा नगर इलाके में मंगलवार को एक प्रेमी–प्रेमिका का बीच सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। बीच सड़क पर हंगामा होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची रामकृष्णा नगर पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची। थानेदार ने बताया कि दोनों वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। करीब चार महीने पूर्व युवक अजय कुमार अपनी प्रेमिका को छोड़कर दूसरे जगह रहने लगा।
सोमवार को रामकृष्णा नगर इलाके में अचानक दोनों की मुलाकात हो गई। युवती अपने साथ अजय को ले जाने की जिद कर रही थी, जबकि युवक इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हुई। बाद में युवती ने पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रेमी-प्रेमिका मूल रूप से छपरा जिले के रहने वाले हैं और रामकृष्णा नगर के आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




