जनता में जबरदस्त आक्रोश : श्रवण
रालोजपा के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार में जनता का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि दो दिनों में एनडीए सरकार के दो मंत्रियों को जान बचाकर भागना पड़ा। पटना में स्वास्थ्य मंत्री और नालंदा में...

रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राज्य की जनता में इस कदर आक्रोश व्याप्त है कि महज दो दिनों के अंदर राज्य के एनडीए सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों को जान बचाकर किसी तरह भागना पड़ा है। बुधवार को जारी बयान में श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पटना में स्वास्थ्य मंत्री एवं नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। इन घटनाओं से पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ही गंभीर और चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा सुपारी किलिंग, हत्या सहित बच्चों एवं मासूम बच्चियों, व्यापारियों के खिलाफ आपराधिक वारदातों से आम जनता में खौफ एवं डर का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




