ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाBPSC 63rd prelims Result: बीपीएससी 63वीं का पीटी रिजल्ट घोषित, 4257 परीक्षार्थी सफल

BPSC 63rd prelims Result: बीपीएससी 63वीं का पीटी रिजल्ट घोषित, 4257 परीक्षार्थी सफल

बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए 4257 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा एक जुलाई 2018 को ली गयी थी। मुख्य परीक्षा के...

BPSC 63rd prelims Result: बीपीएससी 63वीं का पीटी रिजल्ट घोषित, 4257 परीक्षार्थी सफल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 10 Sep 2018 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए 4257 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा एक जुलाई 2018 को ली गयी थी। मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक सप्ताह में लिया जाना शुरू हो जाएगा।

आयोग के परीक्षा नित्रयंक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि नवम्बर या दिसंबर तक मुख्य परीक्षा ली जायेगी। मुख्य परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस परीक्षा में 90,697 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 4257 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसबार हर श्रेणी के महिला और पुरुष दोनों का अलग-अलग कटऑफ जारी कर दिया गया है।

समय पर रिजल्ट आने से कैलेंडर अपडेट : आयोग कैलेंडर अब पूरी तरह से अपडेट हो गया है। पिछले कई वर्षों से समय पर रिजल्ट नहीं आने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती थी। सरकार ने पहली बार पीटी में सफल होने वाले एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की थी। इधर परीक्षा विशेषज्ञ डा. एम रहमान की मानें तो जिस तरह के प्रश्न पूछे गए गए थे इसके हिसाब से कटऑफ सही है। समय पर रिजल्ट आने से परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी का मौका मिल जाएगा।

इस प्रकार रहा कटऑफ

सामान्य श्रेणी पुरुष - 96

सामान्य श्रेणी महिला -86

अनुसूचित जाति पुरुष -84

अनुसूचित जाति महिला -73

अनुसूचित जनजाति पुरुष- 89

अनुसूचित जनजाति महिला-78

अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष- 88

अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला-77

पिछड़ा वर्ग पुरुष- 93

पिछड़ा वर्ग महिला-84

पिछड़े वर्गों की महिला- 80

दृष्टि बाधित निशक्त- 74

मूक बधिर निशक्त- 72

अस्थि बाधित निशक्त-83

भूतपूर्व स्वतंत्रा सेनानी परिवार- 81

श्रेणीबार सफल परीक्षार्थी

सामान्य श्रेणी-1872

अनुसूचित जाति- 682

अनुसूचित जनजाति- 29

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-936

पिछड़ा वर्ग- 369

पिछड़े वर्ग की महिला- 175

निशक्त - 118

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें