फिलिस्तीन में बच्चों और महिलाओं की हत्या का विरोध
अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन ( ऐप्सो) व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से शनिवार को फिलिस्तीन में मारे जा रहे बच्चों और महिलाओं...
अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन ( ऐप्सो) व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से शनिवार को फिलिस्तीन में मारे जा रहे बच्चों और महिलाओं प्रति एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया। मार्च जीपीओ गोलंबर से निकलकर बुद्धा स्मृति पार्क आकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा का संचालन ऐप्सो के पटना जिला महासचिव जयप्रकाश ने किया। मार्च में पटना के नागरिक, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, नौजवान आदि मौजूद थे। 'ऐप्सो' राज्य महासचिव अनीश अंकुर ने बताया अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन विश्व शांति परिषद से जुड़ा है। एकजुटता सभा को एटक नेता डीपी यादव, शगुफ्ता रशीद, प्रीति सिंह, आदित्य राकेश, मनीष कुमार, इंटक के अखिलेश पांडे, अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक गोपाल शर्मा आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।