ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकहलगांव में नहर टूटने की जांच प्रधान सचिव करेंगे

कहलगांव में नहर टूटने की जांच प्रधान सचिव करेंगे

बटेश्वर स्थान पंप नहर योजना में नहर का बांध टूटने की जांच जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह करेंगे। जांच टीम में भागलपुर के जिलाधिकारी भी रहेंगे। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मामले में चूक...

कहलगांव में नहर टूटने की जांच प्रधान सचिव करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 20 Sep 2017 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बटेश्वर स्थान पंप नहर योजना में नहर का बांध टूटने की जांच जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह करेंगे। जांच टीम में भागलपुर के जिलाधिकारी भी रहेंगे। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मामले में चूक हुई है। इन बिन्दुओं पर भी जांच होगी, एक साथ सारे पंप क्यों खोले गए। साथ ही ट्रायल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक दिन पहले क्यों हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम तय करने के पहले ट्रायल क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जो भाग टूटा है, उसका निर्माण 20 साल पहले हुआ था। इस संरचना में विंग वॉल और रिटर्न वॉल भी नहीं बनाया गया था। साथ ही एनटीपीसी ने वहां अंडरपास भी बना दिया है। लिहाजा ट्रायल करके पहले इसे देख लेना चाहिए था कि पुरानी संरचना पानी का दबाव सह पाएगी या नहीं। ऐसे टूटे हुए भाग की मरम्मत करा दी गई। पत्रकारों के सवालों पर मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद अपने कार्यकाल में कोई सिंचाई योजना शुरू नहीं कर सके थे। उनको नैतिकता पर बोलने का हक नहीं है। वर्तमान सरकार ने लंबित योजनाओं को भी पूरा किया। कहलगांव की यह योजना 1977 में शुरू हुई थी। एक अन्य सवाल पर कहा कि सरकार का पैसा तो लालू प्रसाद ने खूब बहाया है। दूसरों पर ऐसा आरोप लगाने का उन्हें अधिकार नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें