Prashant Kishor Responds to Ashok Chaudhary s Defamation Notice in Bihar प्रशांत ने मंत्री अशोक चौधरी को मानहानि नोटिस का जवाब दिया , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPrashant Kishor Responds to Ashok Chaudhary s Defamation Notice in Bihar

प्रशांत ने मंत्री अशोक चौधरी को मानहानि नोटिस का जवाब दिया

जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बिहार मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि नोटिस का जवाब दिया। उनके अधिवक्ता ने इसे निराधार और राजनीतिक प्रेरित बताया। जवाब में चौधरी की संपत्तियों के बारे में जानकारी दी गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 27 Sep 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत ने मंत्री अशोक चौधरी को  मानहानि नोटिस का जवाब दिया

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि के नोटिस का जवाब भेज दिया है। उनकी ओर से उनके अधिवक्ता देवाशीष गिरि ने शनिवार को विस्तार से जवाब भेजते हुए नोटिस को पूरी तरह से निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि अशोक चौधरी को भेजे गए जवाब में कहा गया है कि उन्होंने गलत तरीके से सही तथ्यों को छिपाकर कानून का सहारा लेने की कोशिश की है, ताकि जनता के बीच उनके खिलाफ उठ रहे सवालों को दबाया जा सके।

श्री मुन्ना ने बताया कि दिए गए जवाब में विस्तार से उन जमीनों और इमारतों का ब्योरा दिया गया है जो कथित तौर पर चौधरी की पत्नी, बेटी शांभवी चौधरी और दामाद के परिवार के नाम पर खरीदी गईं। इन सौदों में भुगतान के तरीकों और घोषित रकम में गंभीर विसंगतियां मिली हैं। कई सौदों में बाजार मूल्य से काफी कम कीमत दिखाकर रजिस्ट्री कराई गई है। स्थानीय लोगों और स्रोतों से प्राप्त जानकारी तथा सार्वजनिक दस्तावेजों से यह स्पष्ट है कि ये सभी संपत्तियां दरअसल चौधरी की ही हैं और इन्हें परिवारजनों व संबंधित न्यास के नाम पर खरीदा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।